Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE 2.0 : बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को दिया गलत...

BPSC TRE 2.0 : बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को दिया गलत आपत्ति वापस लेने का मौका


ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बाद शिकायत और आपत्ति शपथ पत्र के माध्यम से मांगा था। आयोग ने कहा है जिनकी आपत्ति या शिकायत सही नहीं है, वे छह जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक आपत्ति वापस ले सकते हैं। अगर इनकी आपत्ति सही नहीं है तो इन पर कार्रवाई भी हो सकती है। आयोग की मानें तो बेवजह से शिकायत करने वाले अभ्यर्थी की शिकायत पर अगर समय बर्बाद हुआ तो कार्रवाई संभव है। इसके पहले भी 400 अभ्यर्थियों पर गलत तथ्य पेश करने पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था। 

इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों पर एक साल का प्रतिबंध लगा था। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परेशान हैं कि आपत्ति दर्ज करे या नहीं। हालांकि आयोग की ओर से सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने के पहले आपत्ति ली गयी थी। इसके बाद दो-दो मॉडल जारी करने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया है। इसके बाद भी अगर शिक्षक अभ्यर्थियों को किसी तरह का कंफ्यूजन है तो आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

नियुक्ति पत्र13 को दिया जाएगा

दूसरे चरण में चयनित और पहले चरण पूरक रिजल्ट में चयनित शिक्षकों को 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाना है। 92 हजार से अधिक दूसरे चरण और पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षक अभ्यर्थियों को 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्तिपत्र मिलेगा। इसके बाद इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये जाएंगे। स्कूल आवंटन भी इन सभी का सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। इस बीच इन शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। काउंसिलिंग के बाद दो सप्ताह का प्रशिक्षण चयनित शिक्षकों को दिया जा रहा है।

बीपीएससी 14762 पदों के लिए निकालेगा टीआरई 2.0 का पूरक परिणाम ( सप्लीमेंट्री रिजल्ट )

दूसरे चरण की नियुक्ति में 14 हजार 762 और अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग को दूसरे चरण के लिए पूरक रिल्ट निकालने को लेकर पत्र भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आयोग पूरक रिजल्ट जारी करेगा। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि दूसरे चरण के लिए पूरक रिजल्ट निकाला जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments