Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE 3: शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड...

BPSC TRE 3: शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड से जुड़ा महत्वपू्र्ण नोटिस जारी


ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE-3 Admit Card : बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च 2024 को होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बीपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 7 मार्च को जारी सूचना के अनुसार, अध्याप प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3) के ऐसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन फॉर्म में अपलोड की गई फोटो या हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं फोटो अपलोड नहीं किए हैं  उन अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है कि अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे कागजात या साक्ष्य परीक्षा की निर्धारित तिथि 15 मार्च 2024 को संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक को समर्पित करना सुनिश्चित करें।

जरूरी दस्तावेज : 

– अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर निर्धारित जगह पर फोटो चिपकाएं और राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएं। साथ ही निर्धारित स्थान अपने हस्ताक्षर हिन्दी व अंग्रेजी में कर लें।

– दो प्रमाणित रंगीन फोटोग्राफ में एक एडमिट कार्ड पर चिपका नें और एक अपने साथ रखें और परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएं।

– अभ्यर्थी अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड अपने साथ रखना न भूलें।

– अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व संबंधित दस्तावेजों के मिलान के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

– उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। साथ ही घोषणा पत्र आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड करने होंगे।

बिहार में तीसरे चरण की स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए 15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 230 बजे से पांच बजे तक होगी। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि लगभग साढ़े चार सौ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों की जांच तीन स्तर पर की जाएगी। बॉयोमेट्रिक्स उपस्थिति के अलावा कई अन्य तरह से जांच होगी। इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments