Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE 3.0: शिक्षकों के 87,774 पदों के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन...

BPSC TRE 3.0: शिक्षकों के 87,774 पदों के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख


BPSC TRE 3.0 Registration: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC TRE 3.0 भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जहां पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी थी, वहीं अब आवेदकों को 3 तीन का अधिक समय मिल गया है। अब आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख, फीस का भुगतान और ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी, 2024 है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से संगठन में स्कूल शिक्षकों के 87,774 पदों को भरा जाएगा।

BPSC TRE 3.0- वैकेंसी की संख्या देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

BPSC TRE 3.0- डायरेक्ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

बता दें, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10, 11 से 12 के लिए स्कूल शिक्षकों और कक्षाओं के लिए और 9 से 10 स्पेशल  स्कूल शिक्षकों के पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि तीसरे फेज के लिए  शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएगा।

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे जो तीन भागों में विभाजित किए जाएंगे। पहले सेक्शन में 30 प्रश्न होंगे, उसके बाद दूसरे सेक्शन में 40 और लास्ट सेशन में 80 प्रश्न होंगे। बीपीएससी टीआरई परिणाम 2024 की घोषणा 22 से 24 मार्च के बीच होने की संभावना है। उम्मीदवार परिणाम आधिकारिक वेबसाइट , bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

BPSC TRE 3.0: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकते हैं आवेदन

–  सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

– होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

– अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

– अब उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर प्राप्त पासवर्ड से अकाउंट को लॉग इन करें।

–  एक बार हो लॉग इन हो जाने के बाद, आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। इसमें मांगी गई जानकारियां भरनी शुरू करें।

– जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्ननेचर मांगे गए सही साइज में अपलोड करें।

– अब आवेदन फीस का  भुगतान करें.

– सभी भरी गई जानकारियों को चेक कर लें और सबमिट पर क्लिक करें, फिर पेज डाउनलोड कर लें।

– आप चाहें तो भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments