ऐप पर पढ़ें
BPSC TRE 3.0 Exam : तीसरे चरण की बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्नों का स्तर बेहतर रहा। बिहार से कम प्रश्न पूछे गए थे। इतिहास और भूगोल से अधिक प्रश्न पूछे गए थे। वहीं भाषा में सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए थे। मध्य के लिए प्रश्नों का स्तर थोड़ा ठप था। इसका कटऑफ प्राथमिक से ऊपर रहेगा। परीक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सामार्न्य का कटऑफ 60 से 65, ओबीसी का 60 से 62, महिलाओं का 55, ईबीसी का 52, एससी, एसटी का 45 से 48 के बीच होगा।
प्रश्न पत्र लीक होने की खबर अफवाह
आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की वायरल खबर पूरी तरह से गलत है। आयोग के पास इसकी कोई सूचना नहीं है। पूरे मामले पर आयोग की नजर है।
BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में किस जिले से सर्वाधिक टीचरों का हुआ चयन, देखें पूरी लिस्ट
हजारीबाग में सॉल्वर गैंग का खुलासा,300 धराये
हजारीबाग पुलिस ने बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सेटिंग कर परीक्षा की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने यहां एक बड़े सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है। इसी दौरान गलत तरीके से परीक्षा में शामिल होने की कोशिश में 300 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। इनमें 60 महिलाएं हैं। सभी से देर रात तक पूछताछ चल रही थी। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा होगा और सरगना गिरफ्त में होगा। बिहार पुलिस की इनपुट पर हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक अभियान चलाया। पेलावल, कोर्रा, पदमा और बरही में 300 से अधिक अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए। वहीं दो बसों और दो छोटी गाड़ी को जब्त किया गया। गिरोह के लोग पैसे लेकर बिहार से सैकड़ों अभ्यर्थियों को विभिन्न होटलों में रखकर तैयारी करवा रहे थे। गैंग ने सभी का मोबाइल भई घर में ही रखवा दिए था ताकि लोकेशन का पता नहीं चले।
अभ्यर्थियों को प्रोजेक्टर से उत्तर रटवाया जा रहा था
हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह शहर के एक बड़े होटल में छापेमारी की। पुलिस जब पहुंची तो अभ्यर्थियों को प्रोजेक्टर से उत्तर रटवाया जा रहा था। पुलिस ने प्रोजेक्टर, ओएमआर शीट आदि जब्त कर लिए हैं। पेलावल थाना क्षेत्र के होटल में सुबह पांच बजे से अभ्यर्थियों से पूछताछ जारी है।