ऐप पर पढ़ें
हजारीबाग पुलिस ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (बीपीएससी टीआरई 2024) में सेटिंग करके परीक्षा देने की कोशिश नाकाम कर दी है। गलत तरीके से परीक्षा में शामिल होने की कोशिश में अब तक 300 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। सभी से जिले में पिछले 12 घंटे से अधिक समय से पूछताछ चल रही है।
पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। प्रश्नपत्र लीक करने वाले सरगना को भी पकड़ा जा सकता है। बिहार पुलिस की इनपुट पर हजारीबाग पुलिस ने व्यापक तौर पर अभियान चलाया है। पेलावल, कोर्रा, पदमा और बरही में 300 से अधिक अभ्यर्थी पकड़े गए हैं।
वहीं तीन बसों और एक दो छोटी गाड़ियों जब्त किया गया है। गिरोह के लोग पैसे लेकर बिहार से सैकड़ों अभ्यर्थियों को हजारीबाग शहर के किनारे होटलों में रखकर तैयारी करवा रहे थे। गिरोह के लोग सभी अभ्यर्थियों के मोबाइल उनके घर में ही रखवा दिए थे। ताकि लोकेशन का पता नहीं चले।
हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह शहर के एक बड़े होटल में छापामारी की है। पुलिस जब पहुंची तो अभ्यर्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उत्तर रटवाया जा रहा था। पुलिस ने प्रोजेक्टर, ओएमआर शीट आदि जब्त कर लिए हैं।
पकड़े गए आरोपियों में 60 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। शहर के पेलावल थाना क्षेत्र के कोहिनूर होटल में सुबह पांच बजे से अभ्यर्थियों से पूछताछ जारी है।
इस बीच बिहार आर्थिक अपराध से जुड़ी पुलिस की टीम भी हजारीबाग पहुंच चुकी है। सूचना के अनुसार शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र में झील के पास भी 15 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं।
हजारीबाग पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को पकड़ा है। सबसे पूछताछ चल रही है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। पुलिस जल्द ही मामले के तह तक पहुंचकर साजिश का भंडाफोड़ करेगी।