Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE Admit Card : जारी होने वाले हैं तीसरी बिहार शिक्षक...

BPSC TRE Admit Card : जारी होने वाले हैं तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड


ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE Admit Card : तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि दो से तीन दिनों के भीतर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी। 22 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।

तीसरे चरण की परीक्षा में एक ही पेपर होंगे। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। भाग-एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग-2 सामान्य अध्ययन और भाग- तीन संबंधित विषय का होगा। भाग- एक (भाषा) क्वालिफाइंग विषय होगा। इसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेधा सूची बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न होंगे। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। बीपीएससी टीआरई 3.0 में भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

शिक्षक नियुक्ति चरण 3.0 की परीक्षा को ले डीएम ने की बैठक

भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को शिक्षक नियुक्ति चरण 3.0 की परीक्षा को लेकर कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी परीक्षा केन्द्रो में उपलब्ध सुविधा का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भागलपुर और नवगछिया में कुल 49 परीक्षा केंद्र हैं। जहां विभिन्न परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। उल्लेखनीय है कि तृतीय चरण की परीक्षा 9, 13 एवं 15 मार्च को प्रस्तावित है।

किस कक्षा के लिए कितने पद

पहली से पांचवीं 28,026

छठी से आठवीं 19,057

नौवीं से दसवीं 17,018

11वीं से 12वीं 22,373

कुल 86,474

कितने आए आवेदन

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए 4.63 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। एक से पांचवीं के लिए 1.03 लाख आवेदन तो छठी से आठवीं के लिए 142420, नवमीं व दसवीं के लिए 102450 ने आवेदन आए हैं। प्राथमिक में 1,60,644, मध्य में 2,13,940, माध्यमिक में 1,44,735 और उच्च माध्यमिक में 61,986 ने आवेदन किया है। वहीं इसमें कई अभ्यर्थियों ने कई वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरा है। ऐसी स्थिति में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5,81,305 के करीब है। छठी से आठवीं और नौवीं से दसवीं के लिए कई अभ्यर्थियों ने कॉमन आवेदन किया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments