Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE Admit Card download: bihar teacher admit card release soon bpsc...

BPSC TRE Admit Card download: bihar teacher admit card release soon bpsc tre admit card kab aayega onlinebpsc – BPSC TRE 2.0 Admit Card : bpsc.bih.nic.in पर जारी होने वाले हैं बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, करियर न्यूज


BPSC TRE Admit Card Download : दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी इन्हें onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।  ऐसा भी संभव है कि पिछली बार की तरह इस बार भी एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र कोड संख्या दर्ज हो। इस कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जा सकती है। दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी।

इस बार कुल 7.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि पहले चरण में  8.26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्राथमिक में करीब दस हजार पदों के लिए एक लाख दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। साढ़े तीन लाख के करीब आवेदन मध्य के लिए प्राप्त हुए हैं। वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए करीब पौने तीन लाख के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीपीएससी के दूसरे चरण की भर्ती में शिक्षकों के 122286 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। 

एग्जाम पैटर्न

– नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाषा (अहर्ता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा।  इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 9 मार्क्स लाना होगा। जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे। 

– शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों की होगी। 30 क्वालिफाइंग नेचर वाले होंगे। ये भाग एक होगा। भाग दो व तीन पिछली बार वाला 40 और 80 का होगा ।

– पहली वाली शिक्षक भर्ती में टाई ब्रेकर डेट ऑफ बर्थ से तय हुआ था। ये समान होने पर नाम के अल्फाबेट देखे गए थे। अब नई शिक्षक भर्ती में इसमें बदलाव किया गया है। भाषा वाला 30 नंबर को तो क्वालिफाइंग होगा। भाग दो में जब टाइ होगा तो फिर मुख्य पेपर (भाग-3) के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। अगर इसके मार्क्स भी बराबर होंगे तो भाषा वाले क्वालिफाइंग नेचर के पेपर के मार्क्स देखे जाएंगे। 

परीक्षा का शेड्यूल

8 दिसंबर


हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

9 दिसंबर

गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के भाषा विषय- हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग छठी से आठवीं तक।

10 दिसंबर

अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के लिए)

14 दिसंबर

 प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण कल्याण विभाग और वर्ग एक से 5वीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग। 

15 दिसंबर

वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग)।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments