Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE Answer Key Download Pdf : जारी हुई बिहार शिक्षक भर्ती...

BPSC TRE Answer Key Download Pdf : जारी हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की, Direct Link


ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE Answer Key Download Pdf : बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने अपने विषय की आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा ( BPSC TRE) का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया था। परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को टीआरई आंसर-की का बेसब्री से इंतजार था। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न पुस्तिका सीरीज ए से सीरीज ई से कर लें।

अगर किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 5  सितंबर से 7 सितंबर के बीच ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है। अभ्यर्थी को अपनी ऑपत्ति ऑनलाइन मोड से दर्ज करानी होगी। डाक या स्पीड पोस्ट से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराते

3 सितंबर तक फॉर्म में करेक्शन का मौका

1. शिक्षक भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में सुधार का यह अवसर प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी सहित सभी अभ्यर्थियों के लिए है। 

2. अभ्यर्थी द्वारा समर्पित कागजाों के अनुरूप ही डिटेल्स में सुधार करना है। ऐसी कोई भी डिटेल्स नहीं डालनी है जो पूर्व में समर्पित कागजाों से अलग हो। किसी भी डिटेल्स और समर्पित कागजातों में अंतर होने से डिटेल्स को अमान्य कर दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में उनकी अर्हता/ पात्रता प्रभावित हो सकती है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।

3. आवेदन के साथ समर्पित कागजातों में कोई भी परिवर्तन करने का अवसर देय नहीं है और अब कोई भी नया प्रमाण पत्र  स्वीकार नहीं होगा। सिर्फ अपीयरिंग अभ्यर्थी के पास प्रशैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो तो उसे अपलोड कर सकते हैं। 

4. प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी जिनको अपने बीएड सर्टिफिकेट को डीएलएड में बदलना है, उनको इसके संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा। 

समय प्रमाणिक स्त्रोत या साक्ष्य भी अपलोड करना होगा। अपने यूजर आईडी से लॉग इन आपत्ति दर्ज करानी होगी।

Answer Key Direct Link

रिजल्ट

टीआरई का परिणाम चरणबद्ध तरीके से घोषित किया जाएगा।  सबसे पहले उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) का परिणाम आएगा। इसके बाद माध्यमिक (9वीं से 10वीं) का परिणाम जारी किया जाएगा।

इन दोनों परीक्षाओं में आवेदकों की संख्या कम थी। उच्च माध्यमिक में तो सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए थे। उच्च माध्यमिक में सीटों की संख्या 57616 है, जबकि आवेदक 39 हजार। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या और कम थी। ऐसी स्थिति में ओएमआर सीट का मूल्यांकन जल्द हो जाएगा। 

बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने से पहले ट्रेनिंग कराई जाएगी। इस प्रकार शिक्षक भर्ती नियुक्ति में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments