बीपीएससी ने मंगलवार को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में माध्यमिक के 9वीं से 10वीं सामाजिक विज्ञान और उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11- 12) के उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, लेखांकन, राजनीति विज्ञान, पर्शियन, कंप्यूटर साइंस (शिक्षा व एससी एसटी विभाग) विषय का रिजल्ट जारी कर दिया। सामाजिक विज्ञान में 1965 उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय के लिए सफल घोषित किया गया है। इसका कटऑफ बहुत ऊपर गया है। सामान्य का कटऑफ 83 अंक गया । सफल अभ्यर्थियों का जिला आवंटन भी घोषित किया गया है।
बीसी ईबीसी वेलफेयर डिपार्टमेंट के वर्ग 9-10 के इंग्लिश , हिंदी, संस्कृत, साइंस , फिजिकल एजुकेशन का रिजल्ट और वर्ग 11-12 के इंग्लिश अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, बॉटनी, जूलॉजी, इतिहास, समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र का परिणाम जारी किया गया।
वर्ग 9-10 सामाजिक विज्ञान की कटऑफ
श्रेणी कटऑफ अंक
सामान्य 83
सामान्य (महिला) 76
ईडब्ल्यूएस 78
ईडब्ल्यूएस (महिला) 72
एससी 68
एससी (महिला) 60
एसटी 60
एसटी (महिला) 61
ईबीसी 77
ईबीसी (महिला) 69
बीसी 80
बीसी (महिला) 72
बीसीएल 71
बिहार शिक्षक भर्ती : KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार का BPSC TRE 2.0 के दो वर्गों में चयन
कल्याण विभाग 555 अभ्यर्थी सफल
बीपीएससी ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत माध्यमिक (9वीं से 10वीं) व उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) विद्यालयों की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। नौवीं से 10वीं में अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, साइंस व फिजिकल एजुकेशन में 31-31 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें कुल 155 अभ्यर्थियों की कामयाबी मिली। वहीं, 11वीं से 12वीं में कुल 13 विषयों में 400 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
गणित का कटऑफ 100 के पार
15 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालय (11वीं 12वीं वर्ग) के गणित विषय में 31 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 102 तक पहुंच गया है। देखें इस वर्ग के मैथ्स विषय का कटऑफ
वर्ग कटऑफ पार्ट-3 डेट ऑफ बर्थ
अनारक्षित 102.00 75.00 10/01/1997
अनारक्षित (महिला) 95.00 71.00 26/01/1994
ईडब्ल्यूएस 99.00 74.00 13/08/1998
ईडब्ल्यूएस (महिला) 86.00 62.00 22/07/1995
एससी 87.00 62.00 21/08/1997
एससी (महिला) 76.00 55.00 04/12/1993
एसटी 78.00 60.00 25/11/1996
एसटी (महिला) एन/ए एन/ए एन/ए
ईबीसी 100.00 72.00 09/11/1997
ईबीसी (महिला) 90.00 62.00 19/02/1997
बीसी 98.00 72.00 15/12/1997
बीसी (महिला) 90.00 67.00 15/07/1999
बीसीएल 89.00 68.00 03/08/1995
विकलांग (VI) 68.00 47.00 02/01/1994
विकलांग (डीडी) एन/ए एन/ए एन/ए
विकलांग (ओएच) एन/ए एन/ए एन/ए
विकलांग (एमडी) एन/ए एन/ए एन/ए
पूर्व स्वतंत्रता सेनानी के पोते 79.00 54.00 25/12/1988