
[ad_1]
BPSSC Bihar SI Admit Card 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर और निगरानी विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 64 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि घोषित कर दी है। बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी नोटिस के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 जनवरी 2024 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। भर्ती परीक्षा 28 जनवरी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा। मद्य निषेध विभाग में सब इंस्पेक्टर की 63 और निगरानी विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर की एक वैकेंसी है। भर्ती तीन चरणों में होगी – प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और फिजिकल टेस्ट।
परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ लाएं फोटो आईडी
आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लायेंगे।
जो एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, वो क्या करें
जो अभ्यर्थी किसी वजह से वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकें वे दिनांक- 24.01.2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ आयोग के उपरोक्त कार्या लय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश -पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
लिखित परीक्षाः-
– लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी -प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
– प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसम प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
– प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।
मुख्य लिखित परीक्षा – मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे का होगा 100 प्रश्न होंगे और न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशथ पाना करना अनिवार्य होगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जॉंच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।
दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षाः
निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
– दौड़ –
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।
महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगी)।
– ऊंची कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 3 (तीन) फीट
– लम्बी कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट
– गोला फेंक –
पुरुषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
फाइनल मेरिट कैसे बनेगी
अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।
[ad_2]
Source link