
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं निगरानी विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 1280 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 45,510 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 1129 अभ्यर्थियों को नकल करने और अन्य कारणों से परीक्षा नहीं देने दिया गया था। 1280 को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर और निगरानी विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 64 वैकेंसी भरी जाएंगी।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: निषेध विभाग टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद आपके फोन में पीडीएफ डाउनलोड होगा, उसमें अपने रोल नंबर के अनुसार रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यहां देखें रिजल्ट
https://bpssc.bih.nic.in/Notices/PER/Notice-01-07-02-2024.pdf
जानें क्या रही कटऑफ
अनारक्षित (सामान्य)
पुरुष – 144.0 (02-01-1998)
महिला – 124.2 (04-02-2000)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
पुरुष –140.6 (08-02-1997)
महिला- 120.8 (05-01-1998)
अनुसूचित जाति
पुरुष -131.8 (19-07-1997)
महिला-98.0 (05-01-1995) -
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
पुरुष -138.4 (15-05-1997)
महिला -116.4 (09-07-2000)
पिछड़ा वर्ग
पुरुष -140.6 (03-03-1994)
महिला – 120.8 (27-08-1990)
पिछडे़ वर्गों की महिला – 119.8 (10-07-2001)
[ad_2]
Source link