शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में छैला के बाद अब ढली के पास हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. हादसा इतना भयंकर था कि कुफरी जाने वाली सड़क से ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी और फिर नीचे करसोग मार्ग पर यह ट्रक लुढ़ककर पहुंच गया. पिकअप में ड्राइवर को सीट को काटकर निकाला गया. इसी तरह दो अन्य ट्रक सवार के शव हादसे में बुरी तरह से पिचक गए थे. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
.
Tags: Bus Accident, Himachal Police, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 10:39 IST