Home National Breaking News: केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कन्नूर में तेज हवाओं से उखड़े पेड़

Breaking News: केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कन्नूर में तेज हवाओं से उखड़े पेड़

0
Breaking News: केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कन्नूर में तेज हवाओं से उखड़े पेड़

[ad_1]

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आग मंगलवार यानी 27 मई है. देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही केरल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई में मानसून की पहली बारिश ने ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मायानगरी मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में जमकर बारिश होने की संभावना है.

आज के प्रमुख इवेंट्स

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज (मंगलवार) को दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी गांधीनगर में आयोजित होने वाले गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इससे पहले पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे थे. जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

2. वहीं दिल्ली में मंगलवार शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 62 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगी.

3. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे का आज आखिरी दिन है. मंगलवार को शाह नांदेड़ पहुंचेंगे. जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

4. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर वाराणसी कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. कांग्रेस नेता पर भगवान राम को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है.

5. उधर जम्मू-कश्मीर सरकार मंगलवार को पहलगाम में कैबिनेट मीटिंग करेगी. यह पहली बार है जब उमर अब्दुल्ला सरकार की कैबिनेट बैठक राजधानी श्रीनगर या जम्मू के अलावा किसी दूसरे शहर में हो रही है.

6. वहीं अमेरिका में आज ट्रंप का गोल्डन कार्ड वीजा प्रोग्राम लॉन्च हो सकता है. इसके तहत 44 करोड़ रुपए में अमेरिका की नागरिकता खरीदने का प्रस्ताव है.

7. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 70वां मैच मंगलवार शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आमने सामने होंगी.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई शहरों में होगी भारी बारिश, IMD ने आठ राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: UK: ब्रिटेन के लिवरपूल में जीत का जश्न मना रहे लोगों पर सनकी शख्स ने चढ़ाई कार, 27 लोग घायल

  • May 27, 2025 18:25 IST

    बिहार में दो-तिहाई से अधिक विधायक चुनाव हारेंगे: प्रशांत किशोर

    आने वाले बिहार चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अब चुनाव सामने हैं. 5 माह के बाद सत्ता हाथ से चली जाएगी. बिहार में दो-तिहाई से अधिक विधायक, चाहे   वह किसी भी पार्टी से हों वे चुनाव हारेंगे. इसकी वजह है कि जनता प्रतिनिधियों से काफी नाराज है.  वह किसी भी दल के क्यों न हो. उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. हम इतनी सीट देख रहे   हैं जो बिहार के परिवर्तन के लिए काफी होगी. बिहार में परिवर्तन होकर रहने वाला है, इसे कोई रोक नहीं सकता है. 

  • May 27, 2025 15:28 IST

    केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कन्नूर में तेज हवाओं से उखड़े पेड़

    Kerala Rain: केरल में मानसून की दस्तक के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान कन्नूर जिले के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए. फिलहाल इलाके में राहत कार्य और सड़कें साफ करने का काम जारी है.

  • May 27, 2025 13:36 IST

    हाइवे से मलबा हटाने के लिए विस्फोट कार्य जारी

    Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के फगुमार में राष्ट्रीय राजमार्ग 244 पर सोमवार को भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे ये हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया. अब हाइवे से मलबा हटाने के लिए पुनर्स्थापना कार्य के तहत विस्फोट कार्य किए जा रहे हैं.

  • May 27, 2025 13:30 IST

    विधायक एसटी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित

    BJP: बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने विधायक एसटी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. जिसके चलते पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

  • May 27, 2025 10:28 IST

    गुजरात के गांधी नगर में पीएम मोदी कर रहे रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं. मंगलवार को उनके दौरे के अंतिम दिन है. इस दौरान वह गांधी नगर में हैं. यहां उनका रोड शो चल रहा है. पीएम के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर जनता की भीड़ उमड़ी हुई है. 

  • May 27, 2025 09:04 IST

    मानसून की पहली ही बारिश से पानी-पानी हुई मायानगरी मुंबई, कई इलाकों में जलभराव

    Mumbai Rain: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मानसून की पहली बारिश से ही हालात खराब हो गए. मुंबई में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगी. इस बीच शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं.



[ad_2]

Source link