[ad_1]
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हर दिन की तरह हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज और खबरों के अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. बात करते हैं मौसम की. देशभर के ज्यादातर हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है. पूर्वोत्तर के राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ आ गया है. इस बाढ में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. यहां अभी भी बारिश का दौर जारी है.
कल की प्रमुख खबरें
1. लालू प्रसाद यादव द्वारा आरजेडी और परिवार से निकाले जाने के 6 दिन बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि मां-पापा आप और आपका आदेश भगवान से बढ़कर है. इसके अलावा तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी के लिए भी एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, उन्हें अलग करने की साजिश रची जा रही है.
2. वहीं दूसरी खबर रूस और यूक्रेन के युद्ध की रही. दरअसल, यूक्रेन ने रविवार को रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया. जिसमें यूक्रेन ने रूस के पांच एयरबेस और 41 विमानों को तबाह कर दिया.
3. वहीं आईपीएल 2025 के दूसरे प्लेऑफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर दिया. अब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मंगलवार को फाइनल खेला जाएगा.
आज के प्रमुख इवेंट्स
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं. यह उनकी पहली भारत यात्रा है. वह तीन दिनों तक भारत में रहेंगे.
2. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बिहार के मोतिहारी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
3. वहीं जेईई एडवांस का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा. इसके साथ ही एग्जाम की फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. जबकि काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार यानी 3 जून से शुरू होगी.
4. सोमवार को तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच अगले दौर की शांति वार्ता होगी. इसमें रूस शांति के लिए मेमोरेंडम पेश करेगा.
5. उधर बांग्लादेश सोमवार को नए करेंसी नोट जारी करेगा. नए नोट से शेख हसीना के पिता शेख मुजीब की तस्वीर को हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस में 4000 किमी अंदर घुसकर कैसे मचाई तबाही? डेढ़ साल की तैयारी के बाद किया हमला
[ad_2]
Source link