Home National Breaking News: तिरंगा यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर देशद्रोह का मामला दर्ज

Breaking News: तिरंगा यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर देशद्रोह का मामला दर्ज

0
Breaking News: तिरंगा यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर देशद्रोह का मामला दर्ज

[ad_1]

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सीजफायर को लेकर. दोनों देशों के बीच सीजफायर जारी है और सीमावर्ती इलाकों से किसी भी प्रकार की गोलीबारी की खबर नहीं है. हालांकि घाटी में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है. हर दिन सुरक्षा बल आतंकियों के सहयोगी और पाकिस्तानी जासूसों पर कार्रवाई कर रहे हैं. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पंजाब और हरियाणा से पिछले 11 दिनों में अब तक कुल 7 जासूस पकड़े गए हैं.

आज की प्रमुख ख़बरें

1. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई होगी.

2. उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज संभल की जामा मस्जिद के सर्वे मामले में अपना फैसला सुनाएगा.

3. वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे. इस यात्रा के दौरान वह नीदरलैंड्स, डेनमार्क और जर्मनी जाएंगे. यह उनकी आधिकारिक यात्रा होगी.

4.  इसके अलावा विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले से लेकर भारत-पाक सीजफायर तक पूरे मामले पर संसदीय समिति को ब्रीफ करेंगे.

5. उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगी.

6. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्य के किसानों के लिए कई योजनाओं का एलान करेंगे.

7. वहीं आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा.

ये भी पढ़ें: Joe Biden: प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन, हड्डियों तक फैली बीमारी, ट्रंप ने जताया दुख

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: शोपियां से दबोचे गए आतंकियों के दो मददगार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

  • May 19, 2025 09:19 IST

    आगरा में हिंदूवादी नेता पर देशद्रोह का मामला दर्ज

    UP News: उधर यूपी के आगरा में हिंदूवादी नेता गोपाल चाहर और अर्जुन गिर्ज समेत कई अज्ञात लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, तिरंगा यात्रा के दौरान इन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. उसके बाद कांग्रेस नेता की तहरीर पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि बाद में वीडियो वायरल करके अर्जुन गिर्ज ने माफी मांगी, लेकिन इस मामले में उनके खिलाफ थाना शाहगंज में मामला दर्ज कर लिया गया है.

  • May 19, 2025 09:16 IST

    मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मामले की एससी में सुनवाई

    Supreme Court: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हंगामा किया. उसके बाद हाई कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया. हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी.



[ad_2]

Source link