ऐप पर पढ़ें
स्तन कैंसर अब कैंसर का सबसे आम रूप है और इसने सर्वाइकल कैंसर को भी पीछे छोड़ दिया है। स्तन कैंसर (Breast Cancer) अब युवा स्त्रियाें में भी देखा जा रहा है। तीस और चालीस वर्ष की महिलाओं में स्तन कैंसर की पहचान की जा रही है। इसका कारण बीमारी के प्रति बढ़ती जागरूकता को भी माना जा सकता है, लेकिन आनुवांशिक, जीवनशैली और पर्यावरणीय कारक भी इसमें कारण हो सकते है। इसलिए दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर के संकेतों और लक्षणों पर लगातार शोध हो रहे हैं। अब स्तन में गांठ के अलावा कुछ और संकेत भी सामने आए हैं, जिनसे ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं स्तन कैंसर के ऐसे ही कुछ अनजाने लक्षण (Breast cancer signs)। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Breast Cancer Awareness Month : स्तन कैंसर के ऐसे 5 लक्षण, जिन्हें ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।