Home Health Breast Milk Bath: सिर्फ ब्रेस्ट फीडिंग ही नहीं, बल्कि ब्रेस्ट मिल्क बाथ भी शिशु के लिए है लाभकारी

Breast Milk Bath: सिर्फ ब्रेस्ट फीडिंग ही नहीं, बल्कि ब्रेस्ट मिल्क बाथ भी शिशु के लिए है लाभकारी

0
Breast Milk Bath: सिर्फ ब्रेस्ट फीडिंग ही नहीं, बल्कि ब्रेस्ट मिल्क बाथ भी शिशु के लिए है लाभकारी

[ad_1]

हाइलाइट्स

ब्रेस्ट मिल्क में कई एंटीबॉडीज और न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो शिशु के पोषण के लिए आवश्यक हैं.
ब्रेस्ट मिल्क बाथ से शिशु की स्किन मॉइस्चराइज होती है.
इस बाथ से शिशु के स्किन इशूज जैसे एक्जिमा में भी सुधार होता है.

Breast Milk Bath: ब्रेस्ट मिल्क से शिशु को नहलाना असल में सामान्य स्किन इशूज से आराम पहुंचाने के लिए बहुत पुरानी थेराप्यूटिक रेमेडी है. कई माताएं अपने शिशु को ब्रेस्ट मिल्क बाथ देना प्रेफर करती हैं. ब्रेस्ट मिल्क में कई एंटीबॉडीज और न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो शिशु के पोषण के लिए आवश्यक हैं. हालांकि, कई महिलाएं इसके बारे में जानती भी नहीं होंगी. लेकिन, इससे शिशु की स्किन मॉइस्चराइज होती है और खुजली व ड्राइनेस से राहत मिलती है. यही नहीं, इससे शिशु के स्किन इशूज जैसे एक्जिमा में भी सुधार होता है. ब्रेस्ट मिल्क बाथ के लिए शिशु के नहाने के पानी में थोड़ा सा ब्रेस्ट मिल्क मिलाया जाता है. आइए शिशु को ब्रेस्ट मिल्क बाथ से होने वाले फायदों के बारे में जानें.

शिशु के लिए ब्रेस्ट मिल्क बाथ के क्या हैं फायदे?
हेल्थलाइन के अनुसार ब्रेस्ट मिल्क शिशु के इम्यून सिस्टम के लिए बहुत जरूरी है. इसके साथ ही इसमें कई हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती है. ब्रेस्ट मिल्क बाथ किस तरह से है शिशु के लिए फायदेमंद है, जानिए:

ये भी पढ़ें: क्या है कफ वैरिएंट अस्थमा, जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

स्किन को मॉइस्चराइज करे- ब्रेस्ट मिल्क में फैटी एसिड्स जैसे पॉमिटिक एसिड, ओलिएक एसिड आदि होते हैं. यह फैटी एसिड्स स्किन पर बैरियर की तरह काम करते हैं और ड्राइनेस को दूर करने में प्रभावी हैं. ऐसे में, ब्रेस्ट मिल्क बाथ से शिशु को ड्राई और इचि स्किन से राहत मिलती है.

स्किन डैमेज को करे कम- ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद लिनोलेनिक एसिड के दो प्रकार होते हैं, जैसे ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड. यह सनलाइट के कारण शिशु के स्किन में होने वाली डैमेज को कम या रिपेयर करने में प्रभावी हैं.

छोटे घावों को हील करे- ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद ओमेगा फैटी एसिड्स छोटे घावों को हील करने और आराम पहुंचाने में फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें: Blood Sugar: डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए रामबाण है आंवला और जामुन, रिसर्च में भी हुआ साबित

डायपर रैश और एक्जिमा से राहत – रिसर्च यह बताती हैं कि ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल डायपर रैश और एक्जिमा के इलाज के लिए एक सुरक्षित टोपिकल रेमेडी के रूप में किया जा सकता है. इन स्किन कंडिशंस के उपचार के लिए टोपिकल ओइंटमेंट्स के जगह ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल एक लो कोस्ट और प्रभावी विकल्प है.

Tags: Health, Lifestyle, Parenting

[ad_2]

Source link