Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeLife StyleBreast Rashes से होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं...

Breast Rashes से होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय


ऐप पर पढ़ें

Home Remedies For Breast Rashes: महिलाओं को अक्सर ब्रेस्ट के नीचे रैशेज की समस्या हो जाती है। हालांकि इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे मोटापा, सैगी ब्रेस्ट, सफाई की कमी,खराब कपड़े की ब्रा, गलत साबुन, ड‍ियो, एक्‍ज‍िमा या रूखी त्‍वचा के कारण भी रैशेज हो सकते हैं। ब्रेस्ट रैशेज की वजह से होने वाली जलन और खुजली महिलाओं के रोजमर्रा के काम पर भी असर डाल सकती है। ऐसे में अगर आप भी ब्रेस्ट रैशेज की समस्या से परेशान हैं तो ये कुछ असरदार घरेलू उपाय आजमाकर इस समस्या से राहत पा सकते हैं।  

ब्रेस्ट रैशेज से छुटकारा  पाने के उपाय-

टी ट्री ऑयल-


ब्रेस्‍ट रैशेज और खुजली की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीमाइक्रोब‍ियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण रैशेज, खुजली और रेडनेस की समस्‍या को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंदें नार‍ियल तेल के साथ म‍िलाकर रैशेज वाली जगह पर लगाकर रातभर के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद सुबह पानी से अपनी त्‍वचा को साफ करके सुखा लें।

हल्‍दी का लेप-

ब्रेस्‍ट के नीचे नजर आने वाले रैशेज से छुटकारा पाने के ल‍िए आप हल्‍दी का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। हल्‍दी में मौजूद करक्यूमिन, एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्‍वचा में होने वाले रैशेज, खुजली, सूजन जैसी समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए 2 बड़े चम्मच हल्‍दी पाउडर को पानी के साथ म‍िलाकर उसका पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्ट को त्‍वचा पर 20 म‍िनट लगा रहने दें। तय समय बाद त्‍वचा को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में इस उपाय को 3 बार कर सकते हैं।    

एलोवेरा-

एलोवेरा में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण खुजली और सूजन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए एलोवेरा के पौधे से ताजा जेल न‍िकालकर एक कटोरी में रख लें। इसके बाद इस जेल में हल्‍दी या क्रीम म‍िलाकर त्वचा पर लगाएं। थोड़ी देर बाद पानी से त्वचा को धो लें। ध्यान रखें, इस उपाय को करने से पहले आप पैच टेस्‍ट जरूर करके देख लें। 

नीम का पेस्‍ट-

नीम में मौजूद एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण ब्रेस्‍ट एर‍िया में होने वाले संक्रमण का इलाज कर सकते हैं। इस संक्रमण को दूर करने के ल‍िए नीम की पत्ति‍यों को धोकर उसका गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को त्‍वचा पर आधा घंटा लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद पानी से त्‍वचा को साफ कर लें। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments