Home World BRICS सम्‍मेलन में चीनी राष्‍ट्रपति के बॉडीगार्ड को रोका गया, वीडियो हुआ वायरल

BRICS सम्‍मेलन में चीनी राष्‍ट्रपति के बॉडीगार्ड को रोका गया, वीडियो हुआ वायरल

0
BRICS सम्‍मेलन में चीनी राष्‍ट्रपति के बॉडीगार्ड को रोका गया, वीडियो हुआ वायरल

[ad_1]

जोहांसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहांसबर्ग में चल रहे 15वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi jinping) के साथ एक अजीबोगरीब घटना हो गई और इसका वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल जब वे रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके एक बॉडीगार्ड सहयोगी को वहां मौजूद सुरक्षा अफसरों ने रोक लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस घटना पर शी जिनपिंग कुछ पलों के लिए भौंचक रह गए. वे बार-बार पलटकर देखते हैं लेकिन समझ नहीं पाते कि माजरा है क्‍या?

ब्रिक्‍स के रेड कार्पेट पर जब चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग पहुंचे तो उनके साथ उनका बॉडीगार्ड भी था, लेकिन वह चंद कदम पीछे रह गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉडीगार्ड तेजी से चीनी राष्‍ट्रपति के पीछे आ रहा है, लेकिन तब तक जिनपिंग दरवाजे से भीतर दाखिल हो जाते हैं. वे अपने सधे कदमों से आगे बढ़ते हैं तभी दरवाजे से उनका बॉडीगार्ड अंदर दाखिल होना चाहता है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सिक्‍युरिटी उसे डिटेन कर लेती है.

ब्रिक्‍स सम्‍मेलन को चीनी राष्‍ट्रपति ने किया संबोधित, कहा- सुरक्षा सहयोग बढ़ाना चाहिए
चीनी राष्‍ट्रपति की बॉडी लैंग्‍वेज एकदम से बदल जाती है, लेकिन ठहर जाते हैं, फिर आगे बढ़ते हैं और बार-बार पीछे पलटकर देखते हैं. इस बीच दरवाजा हिलता हुआ दिखाई देता है और ऐसा लगता है कि बाहर की ओर कुछ अफरा-तफरी मच गई है. बुधवार को चीनी राष्‍ट्रपति ने ब्रिक्‍स सम्‍मेलन को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमें विभाजनकारी नीतियों से दूर रहना चाहिए. ब्रिक्‍स देशों को एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े होना चाहिए. शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाना चाहिए.

Tags: BRICS Summit, Xi jinping



[ad_2]

Source link