ऐप पर पढ़ें
खूबसूरत दुल्हन बनने के लिए लड़कियां ढेरों तैयारियां करती हैं। लेकिन कई बार शादी की एक्साइटमेंट में शादी के कुछ दिनों पहले ही वो कुछ ऐसा कर लेती हैं। जिससे दिक्कत हो सकती है। नवंबर के महीने में शादी होने वाली है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि अगर आप शादी से पहले कुछ गलतियों को कर देते हैं तो इससे आपका चेहरा और लुक खराब हो सकता है।
चेहरे के बालों को यूं करें क्लीन- अगर आपकी मेकअप आर्टिस्ट ने आपको चेहरे के बालों को साफ करने के बारे में बोला है तो इसे साफ करने का सबसे अच्छा तरीका शेविंग है। इसे लेकर ज्यादातर लोग सोचते हैं कि शेविंग के बाद ग्लो खत्म होता है और हेयर काफी मोटे आते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है। ये वैक्सिंग से बेहतर है। शादी से पहले चेहरे की वैक्सिंग से एक्ने, पिंपल और रेडनेस की समस्या हो सकती है।
ना कराए बालों के ट्रीटमेंट- अगर आप शादी से पहले बालों पर केराटीन, सेस्टिन, स्मूदनिंग कराना चाहती हैं तो ये गलती ना करें, क्योंकि इसकी वजह से आपको हेयरफॉल हो सकता है। इसके बजाय आप हेयर बोटोक्स कर सकते हैं। ये एक बेहतर ऑप्शन है।
मेकअप से पहले करें ये काम- आप मेकअप स्टार्ट करने से पहले चेहरे पर लाइट मॉइश्चराइजर लगाएं और 5 मिनट के लिए मसाज करें फिर इसके ऊपर शीट मास्क लगाएं। कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर देखिए चेहरे पर ग्लो।
नए प्रोडक्ट को ना करें यूज- अगर इसी महीने में शादी है तो आपको नए प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचना चाहिए। फिर चाहें वह फेशियल हो या फिर कोई प्रोडक्ट हो।
नजदीक आ रही है शादी की डेट? जानिए होने वाली दुल्हन को कब शुरू करें ब्राइडल स्किन केयर