Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB : बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा देने के लिए 75...

BSEB : बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा देने के लिए 75 प्रतिशत अटेडेंस अनिवार्य, बन रही ऐप


ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। जिन छात्रों की उपस्थिति इससे कम होगी वे मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में इसे लागू किया जाएगा। जिन छात्रों की स्कूल में उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी, उन्हें परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा। इसकी जानकारी पहले ही स्कूल को दे दी जाएगी।

बता दें कि हाल में बिहार बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की है। जिन छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी, उन्हें वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति फरवरी तक पूरी करनी है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि स्कूल में उपस्थिति को ठीक करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

कुम्हरार स्थित परीक्षा भवन में होगी मैट्रिक-इंटर परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आगामी वर्षो से कुम्हरार स्थित परीक्षा भवन में होगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2024 की मैट्रिक और इंटर का आयोजन परीक्षा भवन में होने की संभावना है। चूंकि अभी परीक्षा भवन में काम चल रहा है। अगर काम पूरा हो जाएगा तो परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि परीक्षा भवन में एक साथ 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे। इस परीक्षा भवन में पटना जिला के छात्र-छात्राओं का केंद्र बनाया जाएगा। इस भवन में पांच हजार छात्र एक साथ ऑनलाइन परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे।

हर दिन देनी होगी उपस्थिति की जानकारी

स्कूलों में विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति हो रही है या नहीं, इसके लिए बोर्ड एक ऐप तैयार कर रहा है। इस ऐप पर सभी स्कूलों जोड़ा जाएगा। ऐप पर स्कूल प्राचार्य को छात्रों की हर दिन की उपस्थिति अपडेट करनी होगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मासिक मूल्यांकन के लिए ऐप बनाया जा रहा है। ऐप के माध्यम से हर दिन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। अभी महीने के अंतिम दिन उपस्थिति भेजी जाती है, अब ऐप पर हर दिन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments