BSEB 10th admit card 2023: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर आठ जनवरी को इसे अपलोड कर दिया गया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 जनवरी तक होगी। वहीं सैद्धांतिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जायेगी।
नेत्रहीन छात्रों को राइटर लेने के लिए परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले संबंधित डीईओ के पास लिखित आवेदन करना होगा। बिहार बोर्ड द्वारा केवल उन विद्यार्थियों का राइटर दिया जाएगा जो सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, लेकिन जिन छात्रों से सेंटअप परीक्षा नहीं दी या अनुपस्थित रहे या सेंटअप परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए, वो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन और परीक्षा आवेदन का शुल्क जमा नहीं किया है, वो 15 जनवरी तक इसे जमा कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा पोर्टल खुला रखा गया है।