Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB Bihar: जानें- सक्षमता परीक्षा के लिए कैसे करना है आवेदन, यहां...

BSEB Bihar: जानें- सक्षमता परीक्षा के लिए कैसे करना है आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया


ऐप पर पढ़ें

Bihar Niyojit Shikshak Bharti : बिहार में नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख  15 फरवरी है। बता दें,  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के आवेदन फॉर्म भरना होगा। आइए जानते है क्या आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया और फॉर्म में गलती होने पर कैसे किया जा सकता है सुधार।

बता दें, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  सक्षमता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में बताने हुए एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही बताया है कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।

 

 

Bihar Teacher Shikshak Sakshamta Pariksha: ऐसे भरना है आवेदन फॉर्म

– सबसे पहले बता दें, आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हैं। यानी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

– ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सर्च इंजन गूगल पर जाकर वेबसाइट  bsebsakshamta.com को खोलना होगा। जिसके बाद आवेदकों को “Important Links” के नीचे दिखाई दिए गए चारों लिंक को अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं। इसके बाद आवेदन दाई ओर दिखाए दिए गए “? Register New Candidate” पर क्लिक कर साइन अप कर सकते हैं।

– इसके बाद आवेदक ‘Sign up’ पेज पर दिए गए  मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना शुरू करें। बता दें,  सभी जानकारी भरने के बाद आवेदकों को पासवर्ड खुद बनाना होगा। जिसका इस्तेमाल वह लॉग इन करने के लिए कर सकते हैं। जब पासवर्ड बन जाएं तो ‘Register’ लिंक पर क्लिक करना होगा।

– इसके बाद आवेदन की ओर से दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से OTP आएगा। उस OTP को उचित स्थान पर अंकित करते हुए रजिस्ट्रर बटन पर क्लिक कर, अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं आवेदकों को सलाह दी जाती है, वहअपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल व अन्य जानकारियों को अत्यंत सावधानीपूर्वक भरें। क्योंकि भविष्य में इन जानकारियों में परिवर्तन और संशोधन नहीं किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments