Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB bihar board: इंटर मूल्यांकन आज से, पांच चरणों में होगी कॉपी...

BSEB bihar board: इंटर मूल्यांकन आज से, पांच चरणों में होगी कॉपी जांच


ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar board: इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से पांच चरणों में शुरू होगा। बिहार बोर्ड ने राज्य भर के कुल 123 मूल्यांकन केंद्रों पर 2236 कंप्यूटर जानकारों की नियुक्ति की है। ये हर केंद्र पर उत्तरपुस्तिका के अंकों को दो अलग-अलग कंप्यूटर पर अपलोड करेंगे और फिर उनका मिलान करेंगे। अंतर पाए जाने पर आसानी से गड़बड़ी पकड़ी जा सकेगी। परीक्षक द्वारा मूल्यांकन करने के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच प्रधान परीक्षक करेंगे। इसमें प्रधान परीक्षक अंकों का मिलान करेंगे। इसके बाद कंप्यूटर पर अंकों की प्रविष्ट होगी। इसके बाद कंप्यूटर जानकार (मेकर चेकर) द्वारा अंकों को फिर से मिलाया जायेगा। यह प्रक्रिया तीन बार होगी। 

बता दें कि इंटर मूल्यांकन 24 फरवरी से पांच मार्च तक चलेगा। गुरुवार को सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 90 फीसदी परीक्षकों ने अपना योगदान भी दे दिया है। शुक्रवार की सुबह आठ बजे से कॉपी जांच शुरू हो जाएगी। दो शिफ्ट में मूल्यांकन होगा। इसके लिए 20427 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षक लगाये गये हैं। 

50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न की स्कैनिंग समाप्त 

इंटर परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं। इसकी परीक्षा छात्र ओएमआर उत्तर पत्रक पर देते हैं। इसकी जांच बिहार बोर्ड द्वारा स्कैनर से की जाती है। स्कैनिंग का काम विषयवार परीक्षा होने के तीसरे दिन से शुरू किया गया था। बोर्ड की मानें तो ओएमआर सीट की स्कैनिंग का काम पूरा चुका है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments