Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB Bihar Board 10th Exam : आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा...

BSEB Bihar Board 10th Exam : आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट, जूता मौजा बैन, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के दिशानिर्देश जारी


ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। भभुआ डीएम सावन कुमार ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर मंगलवार को समहारणालय स्थित सभा कक्ष में प्रशासनिक, पुलिस व शिक्षा विभाग के अफसरों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश करा लेना है। पहली पाली की परीक्षा 09:30 बजे से 12:45 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा 02:00 बजे से 5:15 बजे तक ली जाएगी। पहली पाली के परीक्षार्थी 09:00 बजे व दूसरी पाली के परीक्षार्थी 01:30 बजे तक प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद आनेवाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश कराना है। इस दौरान इस बात से आश्वास्त हो लेना है कि किसी परीक्षार्थी के पास चीट, पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। जूता-मोजा पहनकर कोई परीक्षार्थी परीक्षा नहीं देंगे। केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह केंद्र की साफ-सफाई एवं शौचालय, पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, वरीय स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहे। इसके लिए पोस्टर पर आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं, परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला गोपनीय शाखा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके प्रभार में विशेष कार्य पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। इस कक्ष का दूरभाष  संख्या- 06189-222250/223250 है। 

अधिकारी कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करेंगे

अफसरों को निर्देशित किया गया कि वह इस परीक्षा को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, दोनों एसडीओ, एसडीपीओ, केंद्राधीक्षकों ने भाग लिया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments