Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB Bihar Board 12th 2024: बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियां हो गई...

BSEB Bihar Board 12th 2024: बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियां हो गई चेक, अब इस तारीख तक रिजल्ट


ऐप पर पढ़ें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चार मार्च को पूरा हो जाएगा। इस बार मूल्यांकन कार्य में अधिक शिक्षक लगाये गये थे। इसके कारण कई विषयों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

अंग्रेजी व हिंदी की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त नहीं हुआ है। साइंस व आर्ट्स के कुछ विषयों का मूल्यांकन कार्य बाकी है। समिति ने कहा है कि हर हाल में तय समय पर मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लेना होगा। मूल्यांकन कार्य 24 फरवरी से शुरू हुआ था। अगर कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी रहता है तो छह या सात मार्च तक हर हाल में मूल्यांकन कार्य समाप्त करना होगा। वहीं, 11 मार्च से टॉपर के इंटरव्यू की तैयारी समिति की ओर से की जा रही है। मूल्यांकन कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। मूल्यांकन समाप्त होने के बाद अंक सत्यापन होगा। इसके बाद टॉपर का इंटरव्यू 11 मार्च से किया जाना संभावित है।

साक्षात्कार के बाद फाइनल रिजल्ट पर मुहर लगेगी। इंटर का रिजल्ट 20 मार्च तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। मूल्यांकन केंद्रों पर प्राप्तांक की ऑनलाइन इंट्री सेम डे करायी जा रही है। इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments