BSEB Bihar Board 12th Admit Card : इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड नौ जनवरी को जारी करेगा, जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा नहीं किया है। बोर्ड द्वारा छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है। संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं बिहार बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर छात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क शीघ्र जमा नहीं करेंगे तो वैसे परीक्षार्थियों का सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। बाद में इसकी जिम्मेवारी स्कूल और परीक्षार्थी की होगी। इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक आयोजित होगी।