Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले...

BSEB Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले दिन 51 धराये, 8 मुन्ना भाई पकड़े


ऐप पर पढ़ें

बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन कुछ जिलों को छोड़ सभी जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। 13 लाख चार हजार 352 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इनमें कुछ विलंब से पहुंचने की वजह से अनुपस्थित हो गए। हालांकि कुछ जगहों पर प्रवेश देने से मना करने पर अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताया। पहली पाली में जीव विज्ञान व दर्शनशास्त्रत्त् व दूसरी पाली में अर्थशास्त्रत्त् (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा हुई। बिहार बोर्ड ने बताया कि दोनों पालियों को मिलाकर 51 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया। सबसे ज्यादा नवादा से 22, भोजपुर से तीन, मुंगेर से एक, नालंदा से नौ, सारण से 8, अरवल से तीन, समस्तीपुर से दो, मधेपुरा से एक और जहानाबाद से दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले आठ मुन्ना भाई को भी पकड़ा गया। इनमें छह नालंदा और भोजपुर व गया जिले से क्रमश एक को पकड़ा गये जाने की सूचना है।

वहीं दानापुर समेत कई केंद्रों के परीक्षार्थियों ने कहा कि पैटर्न से काफी फायदा मिला। प्रश्नों के विकल्प दोगुने होने से परीक्षा काफी आसान रही।

प्रवेश रोका गया 

पहले दिन जमुई, नालंदा, खगड़िया, जहानाबाद, भागलपुर, शेखपुरा सहित कई जगहों पर विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया गया। इन केन्द्रों पर छात्रों व अभिभावकों ने हंगामा किया। विलंब से आने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई। वहीं जहानाबाद में विलंब से पहुंचने पर रोके जाने पर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और एनएच 110 को जाम कर दिया। पटना में भी कई केन्द्रों पर भी देर से पहुंचने वाले दर्जनों परीक्षार्थी भी परीक्षा नहीं दे सके।

पटना में उपस्थिति 98 से ज्यादा

पटना जिले में पहले दिन कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। पहली पाली में कुल 23,856 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिले में कुल 406 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में उपस्थिति 98.33 रही।

कदाचारमुक्त परीक्षा की झलक देखने को मिली बोर्ड

बिहार बोर्ड ने कहा कि पूरे बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। दो प्रतिशत छात्र-छात्राएं अनुपस्थित हुए। सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जा रही थी। समिति की ओर से प्रत्येक जिले में चार मॉडल केंद्र बनाये गये हैं जहां छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। यहां पर प्रतिनियुक्त वीक्षक, पुलिस बल तथा दंडाधिकारी सहित सभी कर्मी व पदाधिकारी भी महिलाएं हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर फूल, गुब्बारों, कार्पेट की व्यवस्था के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं।

रोती रहीं छात्राएं पर नहीं मिला केंद्र पर प्रवेश

केन्द्र पर नौ बजे के बाद विलंब से पहुचने वालों को प्रवेश नहीं करने दिया गया है। छात्राएं रोती-बिलाखती रहीं। बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने देने पर कई दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर गए। लेकिन इन्हें अंदर मौजूद पुलिस ने जाने से रोक दिया। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर में प्रवेश नहीं मिलने से छात्राएं रोने लगीं।अभिभावकों ने हंगामा किया। छात्राओं ने बताया कि जाम के कारण विलंब हो गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments