Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB Bihar Board Admit Card : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का डमी...

BSEB Bihar Board Admit Card : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, 11 तक करें सुधार


ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। संबंधित प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से बोर्ड वेबसाइट पर लॉग-इन कर छात्रों के डमी प्रवेश पत्र को डाउनलोड करेंगे। त्रुटि हो तो सुधार के लिए प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सुधार के क्रम में नाम और माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं होगा। अगर प्राचार्य ने पूर्ण परिवर्तन किया तो विद्यार्थी का परीक्षा आवेदन रद्द होगा। साथ में स्कूल और कॉलेज के प्रधान के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

इंटर -मैट्रिक में शामिल होंगे 30 लाख से अधिक छात्र

बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में 30 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। इस में 16 लाख के लगभग मैट्रिक और 15 लाख के लगभग इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे। नियमित के अलावा स्वतंत्र और प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन शुरू कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि और शेड्यूल बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा। बोर्ड की माने तो इसके लिए वार्षिक कैलेंडर जारी होगा। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ली जाएगी। इस से पहले जनवरी में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा। 

इंटर की फरवरी पहले और मैट्रिक की तीसरे सप्ताह में परीक्षा होने की उम्मीद है। हर दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन करवाया जायेगा।

– प्राचार्य ने नाम में परिवर्तन किया तो विद्यार्थी का आवेदन होगा रद्द

– संबंधित प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड करेंगे

– जनवरी में प्रायोगिक तो फरवरी में सैद्धांतिक परीक्षा ली जाएगी

सीबीएसई 12वीं की प्रायोगिक एक जनवरी से

सीबीएसई के दसवीं के आंतरिक मूल्यांकन और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा एक जनवरी 2024 से शुरू होगी। 15 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए स्कूलों का अलग-अलग शेड्यूल जारी किया जाएगा। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन की रिपोर्ट हर दिन भेजनी है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए छात्रों की टीम बनाई जाएगी। बोर्ड ने तिथि के साथ सभी विषयों की सूची जारी की है। इसमें सैद्धांतिक और प्रायोगिक अंक की जानकारी दी गयी है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका बोर्ड द्वारा भेजा जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments