ऐप पर पढ़ें
BSEB Bihar Board Sentup exam: इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा यानी सेंटअप परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। इंटर जांच परीक्षा 27 नवंबर से होगी तो मैट्रिक की23 नवंबर से होगी। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम बिहार बोर्ड जारी करेगा। इस बार 32 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 16 लाख के लगभग मैट्रिक में और 15 लाख से अधिक इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेंटअप पास करने के बाद ही परीक्षार्थी इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल हो पायेंगे। प्रश्न पत्र इस बार बिहार बोर्ड ही तैयार करेगा।
बोर्ड सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र भेजेगा। इसके साथ ओएमआर पत्रक भी होगा। पहले स्कूल अपने स्तर पर जांच परीक्षा लेता था और रिजल्ट बोर्ड को भेजा जाता था।
इंटर कंपार्टमेंटल का अंकपत्र आज से डीईओ में मिलेगा
बिहार बोर्ड ने इंटर 2023 के कंपार्टमेंटल और स्क्रूटिनी का अंक पत्र सभी जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य को भी इसकी सूचना दी है। संबंधित प्राचार्य अपने जिला शिक्षा कार्यालय में जाकर 17 जुलाई से कंपार्टमेंटल और स्क्रूटिनी का अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
बोर्ड की नयी पहल
बिहार बोर्ड एक और नयी पहल या तरीका शुरू कर रहा है। इस बार हर स्कूल को जांच परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन बोर्ड को भेजना होगा। क्योंकि जांच परीक्षा का रिजल्ज्ट भेजने में कई स्कूल लापरवाही करते हैं। इसको देखते हुए बोर्ड ने रिजल्ट ऑनलाइन भेजने का निर्देश तमाम स्कूलों को दिया है।