Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB Bihar Sakshamta Pariskha: बिहार सक्षमता परीक्षा के आवेदन में आई तेजी

BSEB Bihar Sakshamta Pariskha: बिहार सक्षमता परीक्षा के आवेदन में आई तेजी


ऐप पर पढ़ें

सक्षमता परीक्षा के सिलसिले में नियोजित शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 14 फ्रवरी को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब आवेदन की संख्या में तेजी आई है। जो उम्मीदवार आ‌वेदन कर रहे हैं, उनका आवेदन अप्रूव हो जाने के बाद एडमिट कार्ड भी डाउनलोड किए जा सकेंगे।। इधर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के द्वारा साक्षमता परीक्षा के अंतर्गत तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन परीक्षा देने के विकल्प की घोषणा की गई है।

दूसरी ओर शिक्षक ऐच्छिक स्थानांतरण की भी मांग कर रहे हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि अधिकांश शिक्षकों की आयु 50 वर्ष से ऊपर हो चुकी है। ऐसे में यह मुश्किल भरा क्षण होगा। खासकर महिलाओं और दिव्यांगों के लिए यह चुनौती भरा होगा। सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत गुरुवार तक बेगूसराय जिले के 32 सौ शिक्षकों ने आवेदन दिया है, वहीं गढ़पुरा प्रखंड से अब तक 142 शिक्षक आवेदन दे चुके हैं। गुरुवार को गढपूरा प्रखंड के 72 शिक्षकों ने आवेदन भरा है। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट  bsebsakshamta.com पर जाएं। इसके अलावा आप यहां नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड लिंकअपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

किसके लिए है परीक्षा

आपको बता दें कि यह बिहार में नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments