Home Education & Jobs BSEB Board Exam 2023 : इंटर और मैट्रिक परीक्षा पर ऑनलाइन रहेगी नजर, हर केंद्र से ली जायेगी रिपोर्ट

BSEB Board Exam 2023 : इंटर और मैट्रिक परीक्षा पर ऑनलाइन रहेगी नजर, हर केंद्र से ली जायेगी रिपोर्ट

0
BSEB Board Exam 2023 : इंटर और मैट्रिक परीक्षा पर ऑनलाइन रहेगी नजर, हर केंद्र से ली जायेगी रिपोर्ट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BSEB Board Exam 2023 : इंटर और मैट्रिक परीक्षा के दौरान कितने छात्र उपस्थित हुए, कितने अनुपस्थित और कितनों को नकल करते पकड़ा गया इन सब पर सीधे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की नजर रहेगी। इन गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रखने की व्यवस्था इस बार इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में की जा रही है। सूबे के सभी परीक्षा केंद्रों से हर दिन की रिपोर्ट भी आएगी। इसके लिए बिहार बोर्ड सभी परीक्षा केंद्रों को कम्प्यूटर नेटवर्क से जोड़ने जा रहा है। व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की टीम रहेगी जो हर पाली की रिपोर्ट बोर्ड को भेजेगी।

ज्ञात हो कि परीक्षा समाप्त होने के साथ ही हर जानकारी बोर्ड को तुरंत उपलब्ध हो सके, इसलिए यह व्यवस्था की जा रही है। पहले परीक्षा समाप्त होने के बाद देर शाम तक परीक्षार्थी की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जानकारी बोर्ड को प्राप्त होती थी। केंद्राधीक्षक द्वारा हर पाली की जानकारी बोर्ड को परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद दी जायेगी। इसके लिए बोर्ड वाट्सअप ग्रुप भी बनायेगा। इससे हर केंद्राधीक्षक को जोड़ा जाएगा।

स्कूलों द्वारा भेजी रिपोर्ट के आधार पर हर परीक्षा केंद्र की समस्याओं को दूर भी किया जाएगा। किसी फर्जी छात्र-छात्रा के पकड़े जाने की जानकारी भी बोर्ड को तुरंत मिल जाएगी। परीक्षा में यह व्यवस्था करने वाला बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है। सीबीएसई और सीआईएससीई में भी ऐसी व्यवस्था नहीं है।

बिहार 12वीं, 10वीं परीक्षा के आंकड़े:

इंटर में कुल परीक्षार्थी – 1318439

कुल केंद्र – 1464

मैट्रिक में कुल परीक्षार्थी – 1644565

कुल केंद्र – 1500 

[ad_2]

Source link