Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB DElEd Admission 2022: डीएलएड कॉलेजों में स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन...

BSEB DElEd Admission 2022: डीएलएड कॉलेजों में स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन अब 28 दिसंबर से


ऐप पर पढ़ें

BSEB DElEd Admission 2022: बिहार बोर्ड ने डीएलएड कॉलेजों में स्पॉट नामांकन की तिथि अब 28 से 31 दिसंबर तक तय की है। पहले यह तिथि 23 से 30 दिसंबर तक निर्धारित थी। मेधा क्रम में औपबंधिक सूची दो जनवरी 2023 को प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि तीन से चार जनवरी तक रहेगी। आपत्ति के बाद अंतिम सूची सात जनवरी को जारी की जायेगी। उसके बाद नौ से 12 जनवरी तक नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद 13 जनवरी तक बोर्ड वेबसाइट पर कॉलेजों द्वारा नामांकन अपडेट किया जाएगा।

इन अभ्यर्थियों को नामांकन को मौका-

बिहार बोर्ड के अनुसार, वैसे विद्यार्थी जिनके द्वारा सीएफ (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया है, लेकिन उनका चयन किसी भी चयन सूची में नहीं हुआ है। इसके साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को भी एडमिशन मिलेगा जिनका प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची और तृतीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं मिला। 

डीएलएड नामांकन प्रक्रिया:

1- डीएलएड में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हों उसके संबंध में सर्वप्रथम समिति के पोर्टल पर जाकर रिक्त सीटों की संख्या देख लें।

2- इसके बाद पोर्टल पर जाकर अपना बारकोर्ड/रिफरेंस नंबर डालकर स्पॉट नामांकन के लिए अपना सीएएफ डाउनलोड कर लें।

3-अपना स्पॉट इंटीमेशन लेटर डाउनलोड  करने  के बाद अभ्यर्थी संबंधित संस्थान में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर निर्धारित तिथि में अपना नामांकन करा सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments