Home Education & Jobs BSEB DPEd Exam Dates : बिहार बोर्ड ने डीपीएड परीक्षा की तिथियां जारी की, छात्र कॉलेज से लें एडमिट कार्ड

BSEB DPEd Exam Dates : बिहार बोर्ड ने डीपीएड परीक्षा की तिथियां जारी की, छात्र कॉलेज से लें एडमिट कार्ड

0
BSEB DPEd Exam Dates : बिहार बोर्ड ने डीपीएड परीक्षा की तिथियां जारी की, छात्र कॉलेज से लें एडमिट कार्ड

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BSEB DPEd Exam Dates : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (DPEd) की परीक्षा तिथियां कर दी हैं। बीएसईबी की ओर से जारी नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, डीपीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 3 जनवरी 2023 से शुरू होगी ओर 7 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। वहीं डीपीएड सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 9 जनवरी 2023 से शुरू होंगी और 12 जनवरी 20223 को समाप्त होंगी।

बीएसईबी डीपीएड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।


Bihar (D.P.E.d) प्रथम वर्ष का परीक्षा शेड्यूल:

दिनांक —————–पहली पाली — ————–दूसरी पाली

3 जनवरी 2023–शारीरिक शिक्षा का इतिहास और सिद्धांत——- शारीरिक शिक्षा की नींव

4 जनवरी 2023– बेसिक एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ——-रिक्रिएशन एंड वैल्यू एजुकेशन

6 जनवरी 2023– योग शिक्षा ——-स्वास्थ्य शिक्षा और पर्यावरण अध्ययन

7 जनवरी 2023 –शारीरिक शिक्षा के तरीके ——-अनुकूलित शारीरिक शिक्षा और सुधारात्मक अभ्यास

Bihar(D.P.Ed) द्वितीय वर्ष का परीक्षा शेड्यूल:

दिनांक —————–पहली पाली — ————–दूसरी पाली


जनवरी 9, 2023 खेल प्रशिक्षण ——बाल मनोविज्ञान और समाजशास्त्र

जनवरी 10, 2023 शारीरिक शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी—–युवा नेतृत्व और सामाजिक कल्याण 

जनवरी 11, 2023 खेल चोटें और उपचार ——संगठन और शारीरिक शिक्षा का प्रशासन

जनवरी 12, 2023 शारीरिक शिक्षा में परीक्षण और माप ——पोषण और प्राकृतिक चिकित्सा

बिहार बोर्ड की ओर से डीपीएड प्रथम वर्ष सत्र 2021-2023 एडमिट कार्ड  और सेकंड ईयर सत्र 2020- 2022 के एडमिट कार्ड बीएसईबी की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किए जा चुके हैं। संबंधित कॉलेज प्रिंसिपल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को वितरित करेंगे। 

[ad_2]

Source link