Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEB Sakshamta Answer Key Direct Link : जारी हुआ बिहार सक्षमता परीक्षा...

BSEB Sakshamta Answer Key Direct Link : जारी हुआ बिहार सक्षमता परीक्षा आंसर-की का लिंक, यहां करें चेक


ऐप पर पढ़ें

BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key : बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा की आंसर-की का लिंक bsebsakshamta.com पर जारी कर दिया है। कुछ ही देर में अभ्यर्थी अपनी आंसर-की चेक कर सकेंगे और ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। हालांकि आंसर-की 12 मार्च 2024 को जारी होनी थी। बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से 5.30 बजे तक हुई थी। प्रति आपत्ति नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों को 50 रुपये देने होंगे। 

सक्षमता परीक्षा रिजल्ट 23 मार्च को संभव ( BSEB Bihar Sakshamta Pariksha Result )

बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को संभावित है। रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान जिला स्तर पर अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा।

फिलहार बिहार सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का सत्यापन किया जा रहा है। 13 मार्च को बाढ़, बेलछी, अथमलगोला, 14 मार्च को बख्तियापुर, खुशरूपुर, दनियावां, 15 मार्च को फुलवारी, नौबतपुर, दानापुर, 16 मार्च को  मनेर, बिहटा, बिक्रम, 17 मार्च को पालीगंज, दुल्हिन बाजार में सत्यापन होगा। 

Answer Key Direct Link

बिहार सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद भी नियोजित शिक्षकों की कई स्तरों पर जांच होगी। परीक्षा के दरम्यान थंब इंप्रेशन (अंगूठे का निशान) लिया गया था। बायोमेट्रिक उपस्थिति के मिलान के अलावा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की दोबारा जांच की जाएगी। इसके बाद ही सफल नियोजित शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को नयी प्रक्रिया के तहत योगदान कराया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद अब परीक्षा में शामिल सभी शिक्षकों को अपने-अपने जिलों में जाकर थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान कराना है।

सक्षमता परीक्षा के अंकों के आधार पर मेधा का निर्धारण किया जाएगा

सक्षमता परीक्षा में अंकों के आधार पर मेधा का निर्धारण किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा में जिन शिक्षकों को बेहतर अंक मिलेगा उन्हें मनपंसद जिला अवांटित किया जाएगा। वहीं जिन्हें कम अंक प्राप्त होगा, उन्हें रेंडमली जिला व स्कूल आवंटित किया जाएगा। जैसे बीपीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में किया गया है। नियोजित शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प लिया गया है। हालांकि शिक्षक संगठन इसका विरोध लगातार कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments