Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEH HBSE date sheet 2024 : हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का...

BSEH HBSE date sheet 2024 : हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, एग्जाम पैटर्न बदला


ऐप पर पढ़ें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10वीं एवं 12 कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 26 मार्च तक, जबकि 12वीं की दो अप्रैल तक चलेगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव  व सचिव  ज्योति मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम 10वीं एवं 12वीं कक्षा में शैक्षिक नियमित, मुक्त विद्यालय, रिअपीयर, अतिरिक्त, मर्सी चांस व अंक सुधार के लिए परीक्षाएं आयोजित होंगी। इस बार हरियाणा बोर्ड परीक्षा में 25 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (वैकल्पिक) आएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी। डिजिटल मार्किंग करने से प्राप्त अंकों को गिनने में जो समस्या आती थी, उससे निजात मिलेगी। वहीं इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के कोड भी डिजिटल मार्किंग में ऑटो मोड में होंगे। 

यहां देखें डेटशीट

डिजिटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी व परीक्षा परिणाम भी सटीक होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार दोनों कक्षाओं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। प्रश्न पत्र के चारों कोड में 96 फीसदी प्रश्न एक समान रहेंगे, केवल चार फीसदी ही प्रश्न भिन्न होंगे। सभी कोड में प्रश्न के क्रम अलग-अलग होंगे। परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जा सकते हैं।  

चेयरमैन ने कहा कि डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए री-अपीयर परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच होगी। चेयरमैन ने आगे बताया कि ये सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments