Home Tech & Gadget BSNL का गजब प्लान, साल में बस एक बार कराना होगा मोबाइल रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा

BSNL का गजब प्लान, साल में बस एक बार कराना होगा मोबाइल रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा

0
BSNL का गजब प्लान, साल में बस एक बार कराना होगा मोबाइल रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल (BSNL) प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में यूजर्स की हर डिमांड को पूरा करने वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो भी कंपनी के पास कुछ बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं। कंपनी के 2399 और 2999 रुपये वाले प्लान इन्हीं में से एक हैं। बीएसएनएल के ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें आपको हर दिन 3जीबी तक डेटा और कई धांसू बेनिफिट मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल। 

बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। प्लान में कंपनी कई अडिशनल बेनिफिट भी दे रही है। इनमें 30 दिन के लिए इरोज नाउ और PRBT का सब्सक्रिप्शन शामिल है। 

बीएसएनएल का 2999 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल अपने इस प्लान में भी 365 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। अगर आपको ज्यादा डेली डेटा की जरूरत है, तो आप इस प्लान को चुन सकते हैं। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में 60 दिन का बीएसएनएल ट्यून सब्सक्रिप्शन शामिल है। 

जियो के प्लान से टक्कर

बीएसएनएल के प्लान्स को जियो के ऐनुअल प्लान्स के कड़ी टक्कर मिल रही है। बीएसएनएल के प्लान्स में यूजर्स को 5G इंटरनेट स्पीड नहीं मिलती है। वहीं, जियो अपने यूजर्स 5G कनेक्टिविटी दे रहा है। कंपनी का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। ऑफर में कंपनी इस प्लान के साथ 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 2.5जीबी डेटा मिलेगा। खास बात है कि यह प्लान फ्री में 75जीबी ज्यादा डेटा भी ऑफर करता है। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। 

सैमसंग के 43 से 55 इंच वाले TV  पर सबसे बड़ा ऑफर, 51% तक का डिस्काउंट

(Photo: Freepik)

[ad_2]

Source link