Home Tech & Gadget BSNL का नया प्लान, 49 रुपये के सिंगल रिचार्ज में 7 OTT ऐप्स

BSNL का नया प्लान, 49 रुपये के सिंगल रिचार्ज में 7 OTT ऐप्स

0
BSNL का नया प्लान, 49 रुपये के सिंगल रिचार्ज में 7 OTT ऐप्स

[ad_1]

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की तरफ से ओवर-द-टॉप यानी ओटीटी रिचार्ज लॉन्च किए गए हैं। इन नए रिचार्ज प्लान को सिनेमाप्लस रिचार्ज प्लान नाम दिया गया है। इस सिनेमाप्लान प्लान को Lionsgate, ShemarooMe, Hungama और EpicOn जैसे ओटीटी के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। मतलब यूजर्स को एक सिंगल रिचार्ज प्लान में ढ़ेर सारे ओटीटी ऐप्स दिए जाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज नहीं कराना होगा। BSNL ने ऐसे तीन नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

डाटा-कॉलिंग-SMS वाले Jio-Airtel-Vi-BSNL के पैसा वसूल प्लान, 100 रुपये भी नहीं है इनकी कीमत

BSNL सिनेमाप्लस स्टार्टर पैक
इस पैक की कीमत वैसे तो मौजूदा वक्त में 49 रुपये है। लेकिन इसकी वास्तविक कीमत 99 रुपये है। यह प्लान करीब 7 ओटीटी ऐप्स की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में शेमारू, हंगामा, लायंसगेट और ईपीआईसी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया जाता है।

BSNL सिनेमाप्लस फुल पैक
इस रिचार्ज प्लान की कीमत 199 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम, SonyLIV प्रीमियम, YuppTV और Hotstar ओटीटी ऐप्स की सुविधा दी गई है।

BSNL सिनेमाप्लस प्रीमियम पैक
इस रिचार्ज प्लान की कीमत 249 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम, SonyLIV प्रीमियम, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Hotstar का एक्सेस मिलता है।

कैसे करें एक्सेस
सिनेमाप्लस रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स के पास BSNL का एक्टिव फाइबर कनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से सिनेमाप्लस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे।

होगी पैसों की बचत

BSNL का मानना है कि इस तरह के प्लान से यूजर्स का पैसा बचेगा। यूजर्स को अलग-अलग रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे।

[ad_2]

Source link