[ad_1]
BSNL सिनेमाप्लस स्टार्टर पैक
इस पैक की कीमत वैसे तो मौजूदा वक्त में 49 रुपये है। लेकिन इसकी वास्तविक कीमत 99 रुपये है। यह प्लान करीब 7 ओटीटी ऐप्स की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में शेमारू, हंगामा, लायंसगेट और ईपीआईसी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया जाता है।
BSNL सिनेमाप्लस फुल पैक
इस रिचार्ज प्लान की कीमत 199 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम, SonyLIV प्रीमियम, YuppTV और Hotstar ओटीटी ऐप्स की सुविधा दी गई है।
BSNL सिनेमाप्लस प्रीमियम पैक
इस रिचार्ज प्लान की कीमत 249 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम, SonyLIV प्रीमियम, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Hotstar का एक्सेस मिलता है।
कैसे करें एक्सेस
सिनेमाप्लस रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स के पास BSNL का एक्टिव फाइबर कनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से सिनेमाप्लस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे।
होगी पैसों की बचत
BSNL का मानना है कि इस तरह के प्लान से यूजर्स का पैसा बचेगा। यूजर्स को अलग-अलग रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे।
[ad_2]
Source link