ऐप पर पढ़ें
BSNL अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स से प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई शानदार ब्रॉडबैंड प्लान हैं। इन प्लान में कंपनी खूब सारा डेटा और कई अडिशनल बेनिफिट दे रही है। अगर आप किफायती दाम में अपने लिए एक बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान तलाश रहे हैं, तो बीएसएनएल का 849 रुपये और 799 रुपये वाला प्लान आपको पसंद आ सकता है। इन प्लान में आपको 3300जीबी तक डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे ओटीटी ऐप्स फ्री मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।
प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट
कंपनी अपने 849 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 3.3टीबी डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड घट कर 10Mbps की हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में आपको सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। बीएसएनएल का यह प्लान कोई ओटीटी बेनिफिट ऑफर नहीं करता। फ्री ओटीटी के लिए आप 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को चुन सकते हैं।
इस प्लान में कंपनी 100Mbps की इंटरनेट स्पीड और 1टीबी डेटा ऑफर कर रही है। डेटा के मामले में यह 849 वाले प्लान से थोड़ा पीछे है। ओटीटी की बात करें तो इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर, सोनी लिव के अलावा जी5 और YuppTV का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
वाह! समर सेल के बाद भी तगड़ी डील, वनप्लस फोन पर 22 हजार रुपये का फायदा
जियो का 799 रुपये और 899 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के मुकाबले जियो अपने इन फाइबर प्लान में ज्यादा ओटीटी बेनिफिट ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल के 849 रुपये वाले प्लान में कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता, लेकिन जियो अपने 899 रुपये वाले प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टर और सोनी लिव समेत 14 ओटीटी ऐप ऑफर कर रहा है। वहीं, जियो के 799 रुपये वाले प्लान में आपको 6 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे।
इन प्लान में कंपनी 100Mbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। प्लान्स के 12 महीने वाले सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी फ्री मिलेगी। इन प्लान की खास बात है कि इनमें कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल भी ऑफर कर रही है।