
[ad_1]
हाइलाइट्स
सरकार पहले 5000 करोड़ की किस्त जारी कर चुकी है.
कंपनी को अगले 1 से 2 दिन में 12,000 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं.
कंपनी इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अपने वेंडर्स को पेमेंट करने के लिए करेगी.
नई दिल्ली. सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को रिवाइवल पैकेज की दूसरी किस्त जारी करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी को अगले 1 से 2 दिन में 12,000 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. सरकार के इस कदम से ITI, Tejas, HFCL, VNL, Sterilite Technologies जैसी कंपनियों को फायदा होगा. कंपनी इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अपने वेंडर्स को पेमेंट करने के लिए करेगी.
पैकेज के तीन हिस्से हैं. इनमें सेवाओं में सुधार, बहीखातों को मजबूत करना और फाइबर नेटवर्क का विस्तार शामिल है. सरकार पहले 5000 करोड़ की किस्त जारी कर चुकी है.
बुधवार को कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 4200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बता दें कि इन पांच कंपनियों के लिए अगले कुछ दिन काफी अहम हैं. आज इन टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें तो ITI के शेयर में NSE पर 2.44 बजे के करीब 1.95 रुपये यानी 1.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं Tejas का शेयर एनएसई पर 25.10 रुपये यानी 4.21 फीसदी की गिरावट के साथ 570 रुपये के आसपास नजर आ रहा था.
स्टॉक का 52 वीक हाई 773.00 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 360.60 रुपये का है. स्टॉक का डे हाई 607.60 रुपये और डे लो 563.00 रुपये है.
ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन के बारे में बड़ी खबर आई सामने, जानिए कब शुरू होगा इसका ट्रायल
कोरोना के नए वेरिएंट की इस वजह से उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज गिरावट पर बंद हुआ है. गुरुवार को रियल्टी, ऑटो, पीएसई और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है और एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीदी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.02 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 60,826.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 85.25 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 18,113.85 के स्तर पर बंद हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSNL, Business news, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 18:19 IST
[ad_2]
Source link