Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetBSNL ने महंगे कर दिए अपने रिचार्ज प्लान्स! अब पहले से कम...

BSNL ने महंगे कर दिए अपने रिचार्ज प्लान्स! अब पहले से कम मिलेगी वैधता


नई दिल्ली। सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कुछ प्लान्स के बेनिफिट्स को घटा दिया है। इनकी कीमत को कम नहीं किया गया है लेकिन देखा जाए तो बेनिफिट्स तो कम कर ही दिए गए हैं। इससे प्लान्स महंगे लगने लगेंगे। BSNL ने कुछ प्लान्स के साथ ऐसा किया है। बता दें कि इनमें से एक प्लान 99 रुपये का है। इसकी वैधता को 6 दिन कम कर दिया गया है। इसकी वैधता 24 दिन की है और अब इसे 18 दिन कर दिया गया है।इस प्लान के अलावा कंपनी ने 269 रुपये, 499 रुपये और 799 रुपये के प्लान्स के बेनिफिट्स को कम कर दिया है।

269 रुपये के प्लान में क्या हुआ बदलाव: इस प्लान की वैधता पहले 30 दिन की थी। लेकिन अब यह 28 दिन कर दी गई है। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बीएसएनएल ट्यून और Eros Now की सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही है।

499 रुपये के प्लान में क्या हुआ बदलाव: इसकी वैधता 90 दिन की थी। फिर इसे घटाकर 80 दिन किया गया था और अब इसे घटाकर 75 दिन कर दिया गया है। इसमें भी यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही BSNL ट्यून, Zing और गेमिंग बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

769 रुपये के प्लान में क्या हुआ बदलाव:
इसकी वैधता पहले 90 दिन की थी। इसे अब 84 दिन कर दिया गया है। इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS उपलब्ध कराए जा रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments