भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनल एक बार फिर से टेलीकॉम सेक्टर में अपनी वापसी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। कंपनी तेजी से अपना 4G नेटवर्क डेवलप करने की तैयारी में जुटी है। कंपनी अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए नए नए रिचार्ज प्लान्स भी लॉन्च कर रही है। अगर आप बीएसएनएल के यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनल अपना एक प्लान बंद करने की तैयार में हैं और इसे इस महीने की आखिरी तारीख तक बंद कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल 30 जुलाई तक अपना एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान बंद कर सकती है। आपको बता दें कि BSNL के पास कई ब्रॉडबैंड प्लान मौजूद हैं। इनमें सबसे बेसिक और एंट्री लेवल प्लान 329 रुपये का आता है। अब कंपनी अपने इस एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान को डिसकंटीन्यू करने की तैयारी में है। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनल अपना 329 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान बंद कर सकती है। हालांकि अभी इसे सभी सर्कल से नहीं हटाया जा रहा है। कंपनी अपना यह प्लान बहुत जल्द बिहार, झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ सर्कल में बंद कर सकती है। आइए आपको बताते हैं कि इसमें यूजर्स को क्या फायदे मिलते हैं…
- बीएसएनएल का यह 329 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान एंट्री लेवल प्लान है।
- इस प्लान में यूजर्स को 1000GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है।
- यूजर्स इस प्लान में 20mbps की स्पीड से डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस प्लान के साथ ही फ्री लैंड लाइन कनेक्शन भी यूजर्स को दिया जाता है।
- कंपनी यूजर्स को इस ब्रॉडबैंड प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करती है।