Home Tech & Gadget BSNL Plan: 198 रुपये में 40 दिन की वैधता और 2GB डाटा हर दिन, हर महीने 2 लाख रुपये जीतने का मौका भी

BSNL Plan: 198 रुपये में 40 दिन की वैधता और 2GB डाटा हर दिन, हर महीने 2 लाख रुपये जीतने का मौका भी

0
BSNL Plan: 198 रुपये में 40 दिन की वैधता और 2GB डाटा हर दिन, हर महीने 2 लाख रुपये जीतने का मौका भी

[ad_1]

नई दिल्ली। टेलिकॉम मार्केट में कई कंपनियां हैं जो यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए कई तरह के प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं। इन्हीं में से एक BSNL है। यह सरकारी टेलिकॉम कंपनी है जो यूजर्स को कई बढ़िया प्लान उपलब्ध कराती है। कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 198 रुपये है। यह उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

​BSNL के DATASTV_198 के प्लान की डिटेल्स:

bsnl-datastv_198-

कंपनी का यह प्लान डाटा आधारित है। इसमें आपको डाटा दिया जा रहा है। हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40 Kbps रह जाएगी।

​कितनी है वैधता:

इस प्लान की वैधता की बात करें तो यह 40 दिन की है। देखा जाए तो यूजर्स के लिए यह एक बढ़िया प्लान साबित हो सकता है। खासतौर से उन यूजर्स के लिए जो डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। पूरी वैधता में यूजर्स को 80 जीबी डाटा मिलेगा।

​अन्य बेनिफिट्स:

डाटा के अलावा BSNL के इस प्लान में यूजर्स को लोकधुन दी जाएगी। साथ ही Arena Mobile Gaming Service उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि हर महीने इस प्लान का रिचार्ज कराने पर यूजर्स 2 लाख रुपये जीत सकते हैं।

​Jio को मिलेगी टक्कर:

jio-

Jio कंपनी 181 रुपये रुपये का प्लान दे रही है जो एक एड-ऑन डाटा पैक है। इसकी वैधता 30 दिन की है। साथ ही यूजर्स को 30 जीबी डाटा दिया जा रहा है। हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps रह जाएगी।

​Airtel को मिलेगी टक्कर:

airtel-

कंपनी भी 181 रुपये का प्लान दे रही है। इसमें 30 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। पूरी वैधता में 30 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। डाटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होगा।

[ad_2]

Source link