BSNL Recruitment 2023: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हरियाणा सर्कल के लिए कई अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए BSNL 40 अपरेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती (BSNL Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे BSNL की आधिकारिक वेबसाइट haryana.bsnl.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. BSNL में यह भर्ती एक वर्ष की अवधि के लिए अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए होगी. उम्मीदवार इन पदों (BSNL Recruitment 2023) पर 15 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले BOAT के पोर्टल के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BSNL भर्ती के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित विषय में ग्रेजुएट (तकनीकी / गैर तकनीकी) या डिप्लोमा होना चाहिए.
आवश्यक तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 24 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल
BSNL के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या
BSNL Bharti के तहत अपरेंटिस के कुल 40 पदों को भरा जाएगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
BSNL Recruitment 2023 के लिए आवेदन लिंक
BSNL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवार किसी भी BSNL बिजनेस क्षेत्र में आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, चयन के लिए वरीयता उस बिजनेस क्षेत्र (बीए) के तहत आने वाले संबंधित एसएसए/जिलों में रहने वाले उम्मीदवार को दी जाएगी.
चयन मानदंड अंतिम प्रतिशत या उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और यदि उम्मीदवार ने आवेदन किया है तो अपरेंटिस के लिए चयनित होने पर शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें…
पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों की कितनी होनी चाहिए हाइट? जानें एज लिमिट, योग्यता
बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर ये रहा लेटेस्ट अपडेट्स, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSNL, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 16:23 IST