Home Education & Jobs BSSC ने CGL पीटी रिजल्ट को लेकर जारी किया अहम नोटिस, कहा- तेजी से चल रहा गोपनीय काम

BSSC ने CGL पीटी रिजल्ट को लेकर जारी किया अहम नोटिस, कहा- तेजी से चल रहा गोपनीय काम

0
BSSC ने CGL पीटी रिजल्ट को लेकर जारी किया अहम नोटिस, कहा- तेजी से चल रहा गोपनीय काम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BSSC CGL Result : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( बीएसएससी ) ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सीजीएल पीटी का रिजल्ट 30 अप्रैल 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। बीएसएससी ने इन खबरों को तथ्यहीन और गुमराह करने वाला बताया है।  आयोग ने 30 अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने के दावों का खंडन किया है। बीएसएससी ने तृतीय स्नातक स्तरीय पीटी के परिणाम को लेकर नोटिस में कहा, ‘परीक्षा से संबंधित गोपनीय कार्य तेजी से किया जा रहा है। आयोग अपने कार्यों के प्रति सचेत और संवेदनशील है एवं प्रयास है कि परीक्षाफल यशाशीघ्र प्रकाशित किया जाए। अभ्यर्थी अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in चेक करते रहें।’

पांच गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। यानी 11 हजार अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा। पीटी में करीब छह लाख अभ्यर्थी बैठे थे। आयोग ने 23 दिसंबर 2022 को रद्द की गई बीएसएससी सीजीएल के पहले चरण की परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की थी। बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 2187 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है।

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक

सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिव्यांग : 32 प्रतिशत 

यूं चेक कर सकेंगे परिणाम 

– bssc.bihar.gov.in पर जाएं।

– तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

– चयनित रोल नंबर की पीडीएफ खुल जाएगी। इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।

[ad_2]

Source link