BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आयोग ने परीक्षार्थियों व आम लोगों से दूसरे और तीसरे चरण की बीएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने से जुड़े सबूत मांगे हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दूसरे दिन का भी पेपर वायरल होने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि 23 दिसम्बर को पहली पाली का पेपर वायरल होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वहीं अब छात्रों का आरोप है कि 24 दिसम्बर को हुई परीक्षा का पेपर भी वायरल है। बताया जाता है कि प्रश्न-पत्र स्क्रीनशॉट के साथ वायरल हुआ है।
आयोग ने नोटिस जारी कर कहा, ‘सीजीएल पीटी परीक्षा 2022 के दूसरे व तीसरे चरण की परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लीक होने की भी अफवाहें संज्ञान में आ रही है। इस परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों व आम लोगों से अनुरोध है कि इस परीक्षा के दूसरे व तीसरे चरण के प्रश्न पत्रों के लीक होने के संबंध में जिस किसी के पास भी प्रमाण / साक्ष्य उपलब्ध हों, तो उन्हें बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना को अपने पूर्ण पता, मोबाइल नंबर सहित देते हुए आयोग के ईमेल आईडी secybssc@gmail.com पर या पंजीकृत डाक द्वारा तीन दिनों के अंदर भेज सकते हैं ताकि उसकी सूक्ष्मता व गहराई से जांच कर आवश्यक आगे की कार्रवाई की जा सके।
BSSC CGL : प्रश्न पत्र के कोडिंग सिस्टम से खुला पेपर लीक का राज, बना सबसे बड़ा कारगर हथियार
सूचना सबूत सहित आर्थिक अपराध ईकाई, बिहार पटना को भी भेजी जा सकती है ताकि आर्थिक अपराध ईकाई द्वारा इसकी जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
आयोग ने आगे नोटिस में कहा, ‘कदाचार का सहारा लेकर जो अभ्यर्थी सरकारी सेवा पाने का प्रयास कर रहे हैं और मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में प्रयासरत हैं, उन सबकी पहचान कराने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, ताकि ऐसे अभ्यर्थियों व उनके मददगार हितैषियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए परीक्षा के संबंद में कई भ्रामक अफवाहें फैलाईं जा रही हैं। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।