Tuesday, April 15, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBSSC CGL Answer Key : जारी होने वाली है बिहार सीजीएल परीक्षा...

BSSC CGL Answer Key : जारी होने वाली है बिहार सीजीएल परीक्षा के सभी चरणों की आंसर-की


ऐप पर पढ़ें

BSSC CGL Answer Key : बीएसएससी सीजीएल के सभी चरणों की परीक्षा की आंसर-की एक साथ जारी होने वाली है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने 23 दिसंबर 2022 को रद्द की गई बीएसएससी सीजीएल के पहले चरण की परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की थी। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब सभी स्टेज की आंसर-की का इंतजार है। आंसर-की आने के बाद आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 2187 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है।

परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने जीके के सेक्शन को औसत और मैथ्स को मुश्किल बताया। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में करंट अफेयर से अधिक प्रश्न पूछे गए थे। मैथ के सवाल काफी उलझाउ व मुश्किलों में डालने वाले थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों में किस देश की राजधानी कहां है, इससे जुड़े कई प्रश्न थे। बीसीसीआई के प्रमुख से जुड़े प्रश्न पूछा गया था। नामीबिया से मंगाए गए चीते किस पार्क में छोड़े गए थे व आनंद मठ किस भाषा में लिखी गई है, जैसे प्रश्न भी पूछे गए थे ।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

सचिवालय सहायक : 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256 योजना सहायक : 460 मलेरिया निरीक्षक : 125 अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370 डाटा इंट्री आपरेटर : 02

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक

सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिव्यांग : 32 प्रतिशत 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments