Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSSC CGL Exam 2022: 2187 पदों के लिए तृतीय स्नातक परीक्षा में...

BSSC CGL Exam 2022: 2187 पदों के लिए तृतीय स्नातक परीक्षा में जूता पहनकर पर रोक, एक माह के अंदर आएं परिणाम


ऐप पर पढ़ें

BSSC CGL Exam 2022:  बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को होगी। राज्य के 38 जिलों में 528 केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी। लगभग नौ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर जूता पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है। अभ्यर्थियों को ठंड के मौसम में चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र पर आना होगा। वैसे अभ्यर्थी जो जूता पहनकर आएंगे। उनका जूता बाहर खोलवा लिया जाएगा। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आठ लेयरों की जांच के बाद प्रश्न पत्र खोला जाएगा। इसके अलावा उपस्थिति के दौरान अभ्यर्थियों की पुतली जांच की जाएगी। इन परीक्षाओं में कई स्कॉलर बैठ जाते थे। इन्हीं फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए कई स्तर पर जांच की व्यवस्था की गई है।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाया जाएगा, ताकि किसी तरह परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्रों को वायरल नहीं किया जा सके। आयोग की ओर से महिला उम्मीदवारों का परीक्षा केन्द्र गृह जिला में ही दिया गया है। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों का केन्द्र नजदीक के जिला में दिया गया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 2187 पदों पर नियुक्ति होगी।

इन वेबसाइटों से डाउनलोड करें बीएसएससी सीजीएल के एडमिट कार्ड:

परीक्षार्थी अपने अपने एडमिट कार्ड bssc.bihar.gov.in ,  onlinebssc.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड/ जन्मतिथि डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 ( बिहार बीएसएससी सीजीएल ) का आयोजन राज्य भर में 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को होगा। 

एक माह के अंदर आएगा रिजल्ट

आयोग की आर से जारी रिजल्ट के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट एक माह के अंदर आ जाएगा। इसके अगले माह मुख्य परीक्षा आयोजित करा दी जाएगी। मुख्य परीक्षा के एक माह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब नहीं किया जाएगा। समयनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया नए साल में कर दी जाएगी।

पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी

पीटी में अभ्यर्थी तीन पुस्तक ले जा सकते है। इनमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते है। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन की परीक्षा में सम-सामयिक विषय, भारत और उसके पड़ोसी देश, सामान्य विज्ञान एवं गणित में मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। मानसिक क्षमता जांच परीक्षा में शाब्दिक व गैर शाब्दिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

सचिवालय सहायक : 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256 योजना सहायक : 460 मलेरिया निरीक्षक : 125 अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370 डाटा इंट्री आपरेटर : 02

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक

सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिव्यांग : 32 प्रतिशत 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments