Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSSC Recruitment: चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की भर्ती जल्द, प्रशासन ने मंगवाई रिक्तियां

BSSC Recruitment: चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की भर्ती जल्द, प्रशासन ने मंगवाई रिक्तियां


ऐप पर पढ़ें

BSSC Recruitment: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम से चतुर्थवर्गीय कर्मियों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंद्रर ने गुरुवार को निर्देश दिया है कि परिजारी/परिचारी (विशिष्ट), कोटि-4 के रिक्त पदों का रोस्टर क्लीयरेंस कराकर आरक्षण कोटिवार जानकारी उपलब्ध कराएं। 

निर्देश के अनुसार, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटरस्तरीय पदों पर नियुक्ति को द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। पीटी के पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग से जिन विभागों द्वारा संशोधित रिक्तियां अथवा नए पद हेतु रिक्तियां, जिनकी शैक्षणिक योग्यता इंटर होगी, उसे आयोग भेजा जाएगा।

11098 पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया:

आपको बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग राज्य बीएसएससी ने इंटर लेवल 11098 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे जिसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन बीएसएससी की वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन भरे जा सकते हैं। बीएसएससी भर्ती में आवेदन शुरू करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न की अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इससे पहले आयोग ने सीजीएल 2023 का रिजल्ट जारी किया है जिसमें 2464 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इन अभ्यर्थियों का अब डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होना है जिसका शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments