ऐप पर पढ़ें
BSSC Recruitment 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के जरिए इंटर पास अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा 2023 के लिए करीब 11 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन बाद में पदों की संख्या बढे़ाकर 12199 कर दी गई थी। आयोग ने इन पदों पर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 27 सितंबर 2023 से शुरू किया था। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 है। यानी अभी इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए करीब दो सप्ताह का समय है। बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर 2023 तक जमा करा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 09 नवंबर 2023 है।
आयु सीमा – बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा में 18 से 37 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों व महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी किसी भी विषय में इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा पास हो। कुछ पदों के लिए स्किल जैसे टाइपिंग आदि भी मांगा गया है।
चयन प्रक्रिया:
बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क: सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 540 रुपए है। एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 135 रुपए है।